पटना के 11 नवाचारी शिक्षकों को ‘उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान’, टीबिटी मंच पर किया गया सम्मानित, शिक्षकों को नवाचार के लिए मिला राज्यस्तरीय सम्मान

 SACH TAK PUBLIC NEWS
0


📰 पटना के 11 शिक्षकों को मिला 'उत्कृष्ट शिक्षक' सम्मान, शिक्षा में नवाचार को लेकर किया गया सम्मानित
📍 आरा (भोजपुर), 28 जुलाई 2025

रिपोर्टर:सच तक पब्लिक न्यू रंजीत प्रजापति

mob-:8780914917

YouTube link -: https://www.youtube.com/@sachtakpublicnews1992(चैनल को सब्सक्राइब करें )

बिहार में शिक्षा को नवाचार की दिशा में एक नई उड़ान देने वाले 11 उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया। दी बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स - मेरा मोबाइल मेरी शिक्षा के फाउंडर डॉ. कुमार गौरव के नेतृत्व में यह शिक्षक सम्मान समारोह भोजपुर के जैन कॉलेज, आरा में आयोजित किया गया, जिसमें पटना एवं मुंगेर प्रमंडल के 12 जिलों से लगभग 200 नवाचारी शिक्षक शामिल हुए।


इस भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायिका एवं महिला कॉलेज खगौल की प्राचार्य प्रो. ऊषा विद्यार्थी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाते हुए जैन कॉलेज, आरा के प्राचार्य, भोजपुर जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी (D.E.O) एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (D.P.O) ने भी शिरकत की।

कार्यक्रम में उन शिक्षकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया जिन्होंने स्कूलों में “खेल-खेल में पढ़ाई” की अवधारणा को अपनाते हुए अपने शिक्षण कार्य को फेसबुक के टिबिटी ग्रुप पर साझा किया था। शिक्षकों की ओर से विद्यालय और घर पर बच्चों को पढ़ाने की इनोवेटिव वीडियो पोस्ट की जा रही थीं, जिनमें से सर्वश्रेष्ठ कार्य को चिन्हित कर सम्मान दिया गया।


पटना जिला के जिन 11 शिक्षकों को ‘उत्कृष्ट शिक्षक’ सम्मान प्राप्त हुआ, वे हैं:

  • बबिता कुमारी – प्राथमिक विद्यालय, पसही (फुलवारी शरीफ)
  • नेहा कुमारी – प्राथमिक विद्यालय, मैनपुरा (फुलवारी शरीफ)
  • अंशु कुमारी – पटना सदर
  • वंदना कुमारी – दानापुर
  • सुगंधा दास – नौबतपुर
  • सायरा खुर्शीद – अथमलगोला
  • सविता कुमारी – बिहटा
  • बिरेन्द्र कुमार और शैलेश कुमार- प्राथमिक विद्यालय भुषेनचक
  • सीता पासवान -उत्क्रमित मध्य विद्यालय नहवां
  • जितेन्द्र कुमार – मध्य विद्यालय खरौना

सभी शिक्षकों को अंगवस्त्र, मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र और एक पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। विशेष बात यह रही कि प्रत्येक पौधा शिक्षकों को उनकी “मां” के नाम पर समर्पित करते हुए दिया गया। यह पौधा ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत दिया गया, जिसके लिए 200 पौधे मध्यप्रदेश की राजमहली देवी द्वारा दान किए गए।

इस अवसर पर पटना प्रमंडल टिबिटी हेड शैलेश कुमार ने जानकारी दी कि आने वाले समय में जिले एवं राज्य स्तर पर भी ऐसे शिक्षकों को चयनित कर डॉ. कुमार गौरव के नेतृत्व में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल शिक्षकों के मनोबल को बढ़ावा देती है बल्कि शिक्षा व्यवस्था को तकनीकी और नवाचार की ओर भी अग्रसर करती है।


📌 #उत्कृष्ट_शिक्षक #BiharTeachers #टीबिटी #DrKumarGaurav #MobileEducation #TeacherInnovation #EducationTransformation #PatnaEducation #शिक्षक_सम्मान #एक_पेड़_मां_के_नाम


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top