पटना-जहानाबाद सीमा पर टूटी पुलिया बनी मुसीबत, सड़क जाम से हजारों लोग बेहाल – सरकार बेपरवाह, जनता उग्र
📍 भगवानगंज-सुरंगापुर बॉर्डर, मसौढ़ी/जहानाबाद | बुधवार
रिपोर्टर: सच तक पब्लिक न्यूज़ रंजीत प्रजापति
पटना जिला के मसौढ़ी प्रखंड अंतर्गत भगवानगंज पंचायत और जहानाबाद जिला के जहानाबाद प्रखंड अंतर्गत सुरंगापुर पंचायत की सीमा पर स्थित समस्तीचक गांव में वर्षों से टूटी एक छोटी सी पुलिया अब भारी मुसीबत बन चुकी है। यह पुलिया न सिर्फ दो जिलों को जोड़ती है, बल्कि सैकड़ों गांवों के हजारों लोगों के रोज़मर्रा के आवागमन का एकमात्र मार्ग है।
लेकिन अफसोस की बात यह है कि यह पुलिया कई सालों से जर्जर अवस्था में है और अब पूरी तरह टूट चुकी है। हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि कई गाड़ियां पलट चुकी हैं, कई फंसी हुई हैं, और वर्तमान में लंबा सड़क जाम लगा हुआ है। किसानों और मजदूरों का आना-जाना पूरी तरह से ठप हो गया है, जिससे वे आर्थिक रूप से भी बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।
👥 जनता में उबाल:
इलाके के ग्रामीणों और राहगीरों में आक्रोश है। बौखलाए लोगों ने सरकार और जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराज़गी जाहिर की है। उनका कहना है कि "ना तो पंचायत के मुखिया, ना ही विधायक, सांसद और ना ही सरकार का कोई प्रतिनिधि यहां झांकने आता है।"
🚜 किसानों की परेशानी:
खेतों से फसल लाने वाले किसानों को सबसे ज़्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। टूटी पुलिया और सड़क जाम के कारण ट्रैक्टर, बाइक, ऑटो सभी वाहनों की आवाजाही ठप हो चुकी है। कई मजदूर समय पर अपने कार्यस्थल नहीं पहुंच पा रहे हैं।
⚠️ प्रशासन की उदासीनता:
स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को इस पुलिया की हालत की जानकारी दी गई, लेकिन आज तक कोई निरीक्षण तक नहीं किया गया, मरम्मत तो दूर की बात है।
📢 मांग:
ग्रामीणों की एक ही मांग है – "इस पुलिया की जल्द से जल्द मरम्मत की जाए या फिर एक नई पुलिया का निर्माण कराया जाए।" उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
#समस्तीचक #भगवानगंज #सुरंगापुर #पटना_जहानाबाद_बॉर्डर #टूटी_पुलिया #जनता_आक्रोशित #सड़क_जाम #गांव_की_समस्या #सरकारी_उदासीनता