आशा-ममता कार्यकर्ताओं को नीतीश सरकार की बड़ी सौगात, मानदेय में ऐतिहासिक बढ़ोतरी से एक लाख से अधिक को लाभ
📍 पटना, बुधवार।
रिपोर्टर : सच तक पब्लिक न्यूज़ रंजीत प्रजापति
बिहार सरकार ने आशा एवं ममता कार्यकर्ताओं को एक बड़ी सौगात देते हुए उनके प्रोत्साहन मानदेय में ऐतिहासिक वृद्धि का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विकास भवन स्थित स्वास्थ्य विभाग के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में यह घोषणा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह फैसला महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के सम्मान और योगदान को देखते हुए लिया गया है।
तीन गुना बढ़ा मानदेय, 1 जुलाई 2025 से लागू
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वर्ष 2019 में जहां आशा कार्यकर्ताओं को मात्र ₹1,000 प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि दी जाती थी, अब उसे तीन गुना बढ़ाकर ₹3,000 कर दिया गया है। वहीं, ममता कार्यकर्ताओं को प्रति प्रसव ₹300 के स्थान पर अब ₹600 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह नई व्यवस्था 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगी।
91,000 से अधिक आशा और 4,600 ममता कार्यकर्ताओं को मिलेगा लाभ
इस फैसले से प्रदेश की 91,094 आशा कार्यकर्ताओं, 4,364 आशा फैसिलिटेटर्स और लगभग 4,600 ममता कार्यकर्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन के लिए ₹13,180, मोबाइल रिचार्ज हेतु ₹200, और दो साड़ियों के लिए ₹2,500 की अतिरिक्त सहायता राशि भी सरकार प्र
दान कर रही है।
मुख्यमंत्री का आभार, स्वास्थ्य सेवाओं की ‘रीढ़’ हैं आशा-ममता कार्यकर्ता
स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताते हुए कहा कि आशा एवं ममता कार्यकर्ता राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं। उन्होंने राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके प्रयासों से संस्थागत प्रसव में वृद्धि और मातृ-शिशु मृत्यु दर में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य संकेतकों में अभूतपूर्व सुधार
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मातृ मृत्यु दर वर्ष 2005 में जहां 365 थी, वह अब घटकर 91 हो गई है। शिशु मृत्यु दर 27 है जो राष्ट्रीय स्तर के बराबर है। पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्यु दर 29 हो चुकी है, जो राष्ट्रीय औसत से बेहतर है, जबकि नवजात शिशु मृत्यु दर 19 है। टीकाकरण का कवरेज 95% तक पहुंच गया है।
29,000 नई आशा कार्यकर्ताओं की होगी बहाली
श्री पांडेय ने यह भी बताया कि स्वास्थ्य विभाग 29,000 नई आशा कार्यकर्ताओं की बहाली की प्रक्रिया पर कार्य कर रहा है, जिसे शीघ्र ही पूरा किया जाएगा। साथ ही बीटीएस और बीपीएससी के माध्यम से अन्य आवश्यक पदों पर भी नियुक्तियां की जा रही हैं, ताकि स्वास्थ्य सेवाएं समय पर और कुशलता से आम जनता तक पहुंच सकें।
#बिहार_सरकार #आशा_कार्यकर्ता #ममता_कार्यकर्ता #स्वास्थ्य_मंत्री #मंगल_पांडेय #नीतीश_कुमार #स्वास्थ्य_सेवाएं #बिहार_स्वास्थ्य_विभाग #मानदेय_वृद्धि #AshaWorkers #BiharHealth
अगर आप चाहें, तो इसका छोटा डिजिटल पोस्ट या सोशल मीडिया शॉर्ट न्यूज़ फॉर्मेट भी तैयार किया जा सकता है।