बेरोजगारी के खिलाफ युवा कांग्रेस की पहल – पटना में 19 जुलाई को रोजगार मेला का आयोजन 5000 युवाओं को मिलेगी नौकरी

 SACH TAK PUBLIC NEWS
0

📰 पटना में लगेगा युवा कांग्रेस का 'विशाल रोजगार मेला'
🔹 120 से अधिक कंपनियां होंगी शामिल, 5000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद

📍 पटना, 05 जुलाई 2025:
भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) ने बिहार के युवाओं के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए आगामी 19 जुलाई 2025 को ज्ञान भवन, पटना में विशाल रोजगार मेले के आयोजन की जानकारी दी है। इस रोजगार मेले में 120 से अधिक कंपनियां भाग लेंगी और लगभग 5000 से ज्यादा युवाओं को मौके पर ही रोजगार मिलने की संभावना जताई गई है।

इस अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब, बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, पूर्व MLC प्रेम चंद्र मिश्रा, बिहार युवा कांग्रेस अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास, बिहार प्रभारी मो. शाहिद, दिल्ली युवा कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा समेत कई कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति रही।


🔹 युवाओं को रोजगार दिलाने का संकल्प: उदय भानु चिब

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उदय भानु चिब ने कहा कि—

"बेरोज़गारी पर केंद्र और भाजपा सरकारें चुप हैं, लेकिन युवा कांग्रेस चुप नहीं बैठ सकती। जयपुर और दिल्ली के सफल रोजगार मेलों के बाद अब बिहार की बारी है। यह राहुल गांधी जी के विज़न को ज़मीन पर उतारने की लड़ाई है।"

उन्होंने दिल्ली के रोजगार मेले का उदाहरण देते हुए बताया कि—

"दिल्ली के रोजगार मेले में 161 कंपनियों ने हिस्सा लिया था, 10000 से अधिक युवाओं ने पंजीकरण कराया, 7000 से ज्यादा इंटरव्यू हुए और 3500 से अधिक युवाओं को वहीं पर नौकरी मिली। बिहार में भी ऐसा ही बदलाव लाने की कोशिश है।"

🔹 'सरकार नहीं, फिर भी रोजगार' – शिव प्रकाश गरीबदास

बिहार युवा कांग्रेस अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास ने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा—

"केंद्र ने नोटबंदी की, राज्य ने शराबबंदी की, और अब रोजगारबंदी हो चुकी है। लेकिन युवा कांग्रेस सरकार के बिना भी रोजगार देने की कोशिश कर रही है।"

उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में फार्मा, आईटी, मैन्युफैक्चरिंग, सिक्योरिटी, ई-कॉमर्स सहित कई क्षेत्रों की कंपनियां भाग लेंगी और युवाओं को फ्री रजिस्ट्रेशन के माध्यम से अवसर मिलेगा।

🔹 'बिहार पलायन का गढ़ बन चुका है'

उदय भानु चिब ने बिहार की सामाजिक-आर्थिक स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा—

"बिहार आज पलायन का गढ़ बन चुका है। यहां हर तीन में से एक व्यक्ति बहुआयामी गरीबी का शिकार है—चाहे वो शिक्षा, स्वास्थ्य या जीवन स्तर हो। ये मेला बिहार के युवाओं के लिए नई उम्मीद बनकर सामने आएगा।"

🔹 राजेश राम ने कहा – ‘सरकार का काम अब युवा कांग्रेस कर रही है’

बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा—

"जो कार्य केंद्र और राज्य सरकार का है, वो अब युवा कांग्रेस कर रही है। मैं सभी बिहारवासियों से अपील करता हूं कि वे 19 जुलाई को ज्ञान भवन पहुंचकर रोजगार के इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं।"


📌 रोजगार मेला का विवरण:
📍 स्थान: ज्ञान भवन, पटना
🗓️तारीख: 19 जुलाई 2025
🏢 कंपनियां: 120+ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां
👥 उम्मीदवार: 5000+ युवाओं को मौके पर रोजगार मिलने की संभावना
💼 क्षेत्र: फार्मा, आईटी, मैन्युफैक्चरिंग, सिक्योरिटी, ई-कॉमर्स इत्यादि
📝 रजिस्ट्रेशन: निशुल्क


🗣 संदेश:
"रोजगार नहीं मिल रहा है, ये शिकायत करने से बेहतर है कि एक मौका मिलने पर उसका भरपूर फायदा उठाया जाए। 19 जुलाई को ज्ञान भवन में बिहार के युवाओं के लिए यही मौका है।"

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top