🔹 9 जुलाई को हड़ताल और बंद को सफल बनाने का आह्वान, संविधान और लोकतंत्र की रक्षा का एलान
📍 स्थान: मसौढ़ी, पटना | 🗓️तारीख: 6 जुलाई 2025
✍️ रिपोर्ट: सच तक पब्लिक न्यूज रंजीत प्रजापति
"जन जन की है एक पुकार – बदलो सरकार, बदलो बिहार!"
भाकपा (माले) के 13वें पटना ग्रामीण जिला सम्मेलन की शुरुआत शनिवार को मसौढ़ी में जोशपूर्ण वातावरण में हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ नेता और किसान महासभा के राज्य पार्षद श्री भगवान सिंह ने झंडोत्तोलन के साथ किया। इसके उपरांत, क्रांतिकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिसमें कामरेड गोपाल सिंह, यदुनाथ दास, पंचम मांझी, मृत्युंजय पासवान और उर्मिला देवी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
सम्मेलन में अब तक दिवंगत हुए 210 से अधिक पार्टी सदस्यों की याद में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
"डबल इंजन की सरकार ने बिहार को विनाश की ओर धकेला" – कुणाल, राज्य सचिव, भाकपा (माले)
सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए भाकपा (माले) के राज्य सचिव कुणाल ने सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि:
“बिहार में डबल इंजन की सरकार 94 लाख महा-गरीब परिवारों की भलाई के लिए कुछ भी करने में असफल रही है। जिनकी आमदनी 6000 रुपए मासिक से भी कम है, उन्हें न शिक्षा मिली, न स्वास्थ्य सुविधाएं। अपराध, पलायन और बेरोजगारी चरम पर हैं।”
उन्होंने कहा कि श्रमिकों के अधिकारों पर हमला, स्कीम वर्करों और रसोइयों को कम मजदूरी, और महिलाओं की मेहनत का शोषण—ये सब सरकार की जनविरोधी नीतियों का नतीजा है।
राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे बुनियादी अधिकारों को छीना जा रहा है, और पूरे बिहार को "पलायन प्रदेश" बना दिया गया है।
9 जुलाई को राज्यव्यापी हड़ताल और बंद का आह्वान
सम्मेलन से एकजुट होकर यह संकल्प लिया गया कि 9 जुलाई को आयोजित आम हड़ताल और बिहार बंद को ज़बरदस्त समर्थन देकर सफल बनाया जाएगा, ताकि आमजन के मताधिकार, संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की जा सके।
🎤 सम्मेलन को संबोधित करने वाले प्रमुख नेता:
छत्रपाल प्रसाद (भाकपा)
प्रो. सी. पी. मंडल (माकपा)
उमेश सिंह (राज्य सचिव, अखिल भारतीय किसान महासभा)
सरोज चौबे (महासचिव, बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ)
शशि यादव (राष्ट्रीय स्कीम वर्कर नेता व विधान पार्षद)
संदीप सौरभ (विधायक, पालीगंज)
गोपाल रविदास (विधायक, फुलवारी)
रामेश्वर प्रसाद (वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद)
👥 सम्मेलन में भागीदारी
सम्मेलन की अध्यक्षता भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य व जिला कार्यालय सचिव कामरेड कमलेश कुमार ने की।
इस अवसर पर 400 से अधिक प्रतिनिधि विभिन्न अंचलों से शामिल हुए।
सम्मेलन में प्रमुख उपस्थिति:
कामरेड अमर (जिला सचिव)
अभ्युदय (सचिव, पटना महानगर)
प्रकाश (केंद्रीय कमेटी सदस्य)
अन्य राज्य व केंद्रीय नेतृत्व के वरिष्ठ सदस्य
"संविधान और मताधिकार पर हमले बर्दाश्त नहीं होंगे"
सम्मेलन में एक स्वर में यह संकल्प लिया गया कि गरीबों की वोटबंदी करने वाली सरकार को जनता सबक सिखाएगी, और जन मुद्दों की उपेक्षा करने वाली सत्ता को बदलने के लिए संगठित संघर्ष तेज



