🔹 राजद युवा प्रदेश सचिव अभिषेक रंजन उर्फ सोनू राधे के नेतृत्व में ऐतिहासिक चक्का जाम और बंद का सफल आयोजन
📍 स्थान: जहानाबाद
🗓️तिथि: [ 09 जुलाई 2025]
रिपोर्टर :सच तक पब्लिक न्यूज रंजीत प्रजापति
जहानाबाद (बिहार):
लोकतंत्र की रक्षा और मतदाता सूची में हो रही कथित हेराफेरी के खिलाफ आज संपूर्ण बिहार बंद का अभूतपूर्व असर जहानाबाद जिले में देखने को मिला। जिले भर में सुबह से ही हजारों कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और प्रमुख मार्गों पर चक्का जाम कर बंद को सफल बनाया।
इस बंद का नेतृत्व कर रहे युवा राजद के प्रदेश सचिव व जहानाबाद जिला परिषद सदस्य अभिषेक रंजन उर्फ सोनू राधे ने कहा कि "यह आंदोलन किसी पार्टी विशेष का नहीं, बल्कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए आम जनता की भावना का सशक्त प्रतीक है।"
🚫 संपूर्ण शहर ठप:
शहर की दुकानें, बाजार, शैक्षणिक संस्थान और परिवहन सेवाएं पूरी तरह ठप रहीं। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और प्रमुख चौराहों पर कार्यकर्ताओं की भारी मौजूदगी रही, जहां शांतिपूर्ण ढंग से विरोध दर्ज कराया गया।
🗳️ चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप:
अभिषेक रंजन ने कहा, “आज का चुनाव आयोग बीजेपी की कठपुतली बन गया है। बिहार में मतदाता सूची में जानबूझकर हेराफेरी की जा रही है। अलोकतांत्रिक तरीकों से कमजोर वर्गों, युवाओं और विपक्षी समर्थकों के नाम सूची से काटे जा रहे हैं। ये तानाशाही अब बर्दाश्त नहीं होगी।”
⚖️ जनता का समर्थन और चेतावनी:
जनता ने भी इस बंद को भरपूर समर्थन दिया। बाजारों के व्यापारियों, छात्रों, किसानों, और सामाजिक संगठनों ने आंदोलन को नैतिक समर्थन दिया। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि सुधार नहीं हुआ तो यह संघर्ष और व्यापक होगा।
🔊 एक लोकतांत्रिक संदेश:
अभिषेक रंजन ने अंत में कहा,
"हमारा संघर्ष किसी दल के खिलाफ नहीं, बल्कि लोकतंत्र को कमजोर करने वाली हर ताकत के खिलाफ है। जनता की आवाज़ को दबाने की हर कोशिश को राजद और युवाशक्ति सड़क पर नाकाम करेगी।"
✍️ रिपोर्ट संकलन:
राजद युवा विंग की ओर से दिए गए आह्वान के तहत यह बंद न केवल राजनीतिक विरोध, बल्कि जनभावनाओं की सशक्त अभिव्यक्ति बनकर उभरा। जहानाबाद ने आज यह स्पष्ट कर दिया कि जब लोकतंत्र पर हमला होगा, तब जनता सड़क पर उतरकर उसका जवाब देगी।




