📍 मखदुमपुर (जहानाबाद) | संवाददाता रिपोर्ट:- सच तक पब्लिक न्यूज रंजीत प्रजापति
संपर्क सूत्र:- 8780914917
जहानाबाद /मखदुमपुर: दिनांक 18 अगस्त 2025, सोमवार को मखदुमपुर प्रखंड के कोहरा पंचायत भवन में पंच-सरपंच संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष मोही यादव ने की। इस अवसर पर प्रखंड के सभी ग्राम कचहरियों के पंच, सरपंच, उप-सरपंच, संगठन पदाधिकारी, त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि एवं सचिव बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
11 सूत्री मांगों को लेकर चर्चा
बैठक का मुख्य एजेंडा पंच-सरपंच संघ की 11 सूत्री मांगें रहीं। इन मांगों में पंच-सरपंचों के लिए पेंशन योजना, एम.एल.सी. का दर्जा, वोटर बनवाने में सुविधा, विधानसभा चुनाव में हिस्सेदारी समेत अन्य सुविधाएँ शामिल हैं। सभी वक्ताओं ने मांगों को उचित बताते हुए सरकार से इसे शीघ्र लागू करने की अपील की।
मुख्य अतिथि का संबोधन
बैठक में पंच-सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष धर्मवीर पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा —
“हमारी 11 सूत्री मांगें पंचायत प्रतिनिधियों की मजबूती और सशक्तिकरण के लिए अत्यंत जरूरी हैं। जब तक हमें पेंशन, चुनावी अधिकार और संवैधानिक मान्यता नहीं मिलेगी, तब तक पंचायत व्यवस्था पूरी तरह मजबूत नहीं हो सकती।”
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले 24 अगस्त 2025 को पटना स्थित बापू सभागार में जिले के सभी पंचायत प्रतिनिधियों की शक्ति प्रदर्शन सभा आयोजित होगी। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रतिनिधियों को पटना पहुंचने की अपील की गई।
सर्वसम्मति से पारित निर्णय
बैठक में मौजूद सभी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने एकमत से 24 अगस्त को पटना जाने और अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद करने का निर्णय लिया।
बैठक में शामिल प्रमुख पदाधिकारी
बैठक में प्रमुख रूप से रविकांत कुमार आजाद (सरपंच संघ उपाध्यक्ष), विनोद मिस्त्री (कोषाध्यक्ष), राजेश कुमार (जिला सचिव, टेहटा) समेत पंच-सरपंच संघ के नए और पुराने सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे।
निष्कर्ष
बैठक को सफल बताते हुए प्रखंड अध्यक्ष मोही यादव ने कहा कि यह आंदोलन पंचायत प्रतिनिधियों की आवाज और हक की लड़ाई है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाली सभा में जिले के प्रतिनिधि अपनी एकजुटता दिखाएंगे और सरकार को मांगों पर विचार करने के लिए बाध्य करेंगे।




