हर घर तिरंगा’ थीम पर पटना में शुरू हुई दो दिवसीय राखी प्रशिक्षण कार्यशाला

 SACH TAK PUBLIC NEWS
0


📰 ‘हर घर तिरंगा’ थीम पर शुरू हुई दो दिवसीय राखी प्रशिक्षण कार्यशाला

📍 पटना | 12 अगस्त 2025

रिपोर्टर:-सच तक पब्लिक न्यूज रंजीत प्रजापति

संपर्क सूत्र:-8780914917

YouTube channel:-https://www.youtube.com/@sachtakpublicnews1992चैनल को सब्सक्राइब करें

पटना कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार तथा बिहार ललित कला अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को ‘हर घर तिरंगा’ थीम पर आधारित दो दिवसीय राखी प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ ललित कला अकादमी, पटना में हुआ।


कार्यशाला का उद्घाटन भारतीय नृत्य कला मंदिर की प्रशासी पदाधिकारी सुश्री कहकशाँ ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुश्री कहकशाँ ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि राखी केवल भाई-बहन के रिश्ते की डोर नहीं, बल्कि एक पवित्र रक्षा सूत्र है, जिसे आज हम राष्ट्र के नाम समर्पित कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस अवसर पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने देश की एकता और अखंडता की रक्षा करेंगे।


कार्यशाला में पटना के विभिन्न विद्यालयों — संत पॉल स्कूल, पटना मिशन स्कूल, संत जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल, नोट्रेडेम अकादमी, न्यू इरा जूनियर स्कूल, श्री गुरु नानक सेंट्रल स्कूल, बापू स्मारक महिला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, न्यू आइडियल स्कॉलर एवोर्ड स्कूल, एकता कान्वेंट और श्री गुरु गोविंद सिंह उच्च विद्यालय — के कुल 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

वरिष्ठ कलाकार आभा सिन्हा और सहायक प्रशिक्षक श्रीमती मृदुला इन छात्रों को राखी निर्माण की बारीकियां सिखा रही हैं। कार्यशाला में पारंपरिक राखियों के साथ-साथ राष्ट्रप्रेम की भावना से ओत-प्रोत डिज़ाइन भी तैयार किए जा रहे हैं।


आयोजन का उद्देश्य न केवल बच्चों की सृजनात्मकता को बढ़ावा देना है, बल्कि उनमें देशभक्ति और सांस्कृतिक मूल्यों को भी गहराई से स्थापित करना है। आयोजन स्थल पर बच्चों का उत्साह देखने लायक रहा और पूरे वातावरण में तिरंगे की थीम के रंग बिखरे नज़र आए।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top