सावन के रंग में रंगी मेंहदी प्रतियोगिता, एम्बिशस संस्थान में छात्राओं ने दिखाया हुनर,बिक्रम के एम्बिशस संस्थान में सावन महोत्सव पर मेंहदी प्रतियोगिता, छात्राओं ने बिखेरा कला का रंग

 SACH TAK PUBLIC NEWS
0


 📰 सावन महोत्सव के अवसर पर एम्बिशस संस्थान में मेंहदी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

📍 बिक्रम, पटना | 

रिपोर्टर : सच तक पब्लिक न्यूज रंजीत प्रजापति

प्रेस संपर्क हेतु: 8780914917

YouTube channel:-https://www.youtube.com/@sachtakpublicnews1992(चैनल को सब्सक्राइब करें )

पटना बिक्रम:सावन की हरियाली और उमंग से सराबोर माहौल में बिक्रम स्थित एम्बिशस संस्थान में सोमवार को सावन महोत्सव के उपलक्ष्य में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक आयोजन में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक वर्ग की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।


प्रतियोगिता में छात्राओं ने पारंपरिक व आधुनिक शैली की मेंहदी डिज़ाइनों से सबका मन मोह लिया। जजों द्वारा कलात्मकता, सफाई, विषयवस्तु और समर्पण के आधार पर प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया गया।



🔸 उच्च माध्यमिक वर्ग (11वीं):


🥇 प्रथम स्थान: खुशी


🥈 द्वितीय स्थान: नेहा


🥉 तृतीय स्थान: पल्लवी



🔸 उच्च माध्यमिक वर्ग (12वीं):


🥇 प्रथम स्थान: ब्यूटी


🥈 द्वितीय स्थान: प्रीति


🥉 तृतीय स्थान: शिवानी



🔸 माध्यमिक वर्ग:


🥇 प्रथम स्थान: माधुरी


🥈 द्वितीय स्थान: अनन्या


🥉 तृतीय स्थान: स्वाति



सभी विजेता छात्राओं को संस्थान के चेयरमैन श्री जे. सिंह एवं निदेशक श्री सी.बी. मिश्रा द्वारा स्मृति चिन्ह और प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण के दौरान संस्थान का परिसर तालियों की गूंज से गूंज उठा।

इस अवसर पर प्रो. मिथिलेश वर्मा, प्रो. अरविंद सिंह, अतुल उपाध्याय, रमेश तिवारी, गणेश कुमार, सुधीर सिंह, मनोज वर्मा समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने छात्राओं की प्रतिभा और उत्साह की मुक्तकंठ से सराहना की।


संस्थान के निदेशक सी.बी. मिश्रा ने कहा, "ऐसे आयोजनों से छात्राओं को अपनी कला और संस्कृति को मंच देने का अवसर मिलता है। यह न केवल रचनात्मकता को बढ़ावा देता है बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाता है।"



कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने आयोजकों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों की निरंतरता की कामना की।



Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top