बक्सर में प्रजापति समिति की विशेष बैठक, समाजिक समागम और शहादत दिवस की योजना तय,प्रजापति कुटुम्ब समागम और शहीद स्मृति दिवस को लेकर बक्सर में हुई अहम बैठक

 SACH TAK PUBLIC NEWS
0


📰 प्रजापति कुटुम्ब समागम और शहीद स्मृति दिवस को लेकर बक्सर में हुई अहम बैठक

📍 नई बाजार, बक्सर | सोमवार, 3 अगस्त 2025

✍ रिपोर्ट — सच तक पब्लिक न्यूज रंजीत प्रजापति

📞 प्रेस संपर्क हेतु: 8780914917

YouTube channel:-https://www.youtube.com/@sachtakpublicnews1992(चैनल को सब्सक्राइब करें )

बक्सर — बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति, जिला शाखा बक्सर के बैनर तले आज नई बाजार स्थित प्रजापति कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का प्रमुख उद्देश्य आगामी 17 अगस्त 2025 को अमर शहीद रामचंद विद्यार्थी जी के शहादत दिवस और प्रजापति कुटुम्ब समागम के आयोजन को लेकर रूपरेखा तैयार करना था।


बैठक की अध्यक्षता श्री अमरनाथ प्रजापति ने की, जबकि मंच का संचालन प्रदेश संयुक्त सचिव सह जिला सचिव श्री उपेंद्र प्रजापति ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को भव्य रूप से आयोजित करने हेतु आवश्यक तैयारियों और सहयोग की रणनीति पर चर्चा की गई।


🔹 कार्यकारिणी का हुआ गठन


बैठक के दौरान समिति की कार्यकारिणी का पुनर्गठन भी किया गया, जिसमें नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं ताकि आयोजन को सुसंगठित ढंग से संपन्न किया जा सके।


🔸 बैठक में शामिल प्रमुख हस्तियाँ:


बैठक में जिले एवं आसपास के क्षेत्रों से अनेक गणमान्य प्रजापति समाज के लोग शामिल हुए। उपस्थित प्रमुख जनों में –


प्रो. डॉ. श्वेत प्रकाश प्रजापति


विवेक प्रजापति (अध्यक्ष, जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ – बक्सर)


श्री अशोक प्रजापति (जिला रोहतास, जदयू चुनाव प्रभारी)


श्री नंदलाल प्रजापति (जिला अध्यक्ष, भाजपा अति पिछड़ा मोर्चा)


डॉ. सुरेन्द्र प्रजापति


श्री अमित प्रजापति (जिला मीडिया प्रभारी)


वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. देवकरण प्रजापति


श्री राजकुमार प्रजापति, सुनील प्रजापति, भरत प्रजापति, संतोष प्रजापति, मनोज प्रजापति, प्रमोद प्रजापति, अर्जुन प्रजापति, नंद जी प्रजापति, शिव शंकर प्रजापति, अमरेंद्र प्रजापति, मोहन प्रजापति, और रविशंकर प्रजापति प्रमुख रूप से मौजूद रहे।




🔹 समाज में एकता और चेतना का संदेश


बैठक में वक्ताओं ने समाज में एकता, शिक्षा, जागरूकता और सांस्कृतिक विरासत को संजोने पर बल दिया। साथ ही युवाओं को संगठित कर समाज हित में योगदान देने का आह्वान किया गया।


बैठक में पारित प्रस्तावों के अनुसार, 17 अगस्त का आयोजन सामाजिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक दृष्टिकोण से एक नई मिसाल बनेगा। सभी सदस्यों ने संकल्प लिया कि इसे भव्य और प्रेरणादायक रूप में मनाया जाएगा 



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top