बिक्रम में NDA का शक्ति प्रदर्शन, विकास को बताया चुनावी मुद्दा
बिक्रम, 29 अगस्त 2025 संवाददाता रिपोर्ट:-सच तक पब्लिक न्यूज़ रंजीत प्रजापति
संपर्क सूत्र:-8780914917
पटना बिक्रम विधानसभा में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न बिक्रम पार्वती उच्च विद्यालय के प्रांगण में आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ओर से भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष श्री अशोक कुमार ने की, जबकि संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रजनीश कुमार ने किया।
सम्मेलन में NDA नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखा तथा विपक्ष पर तीखे प्रहार किए।
पूर्व प्रदेश सांसद श्री संजय जयसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि “बिहार सरकार केवल विकास की बात करती है, जबकि विपक्ष गाली-गलौज की राजनीति करता है। NDA ने बिहार को लालटेन युग से निकालकर विकास की रोशनी में पहुंचाया है। यह सरकार गरीबों की सरकार है।”
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत विश्व की एक बड़ी ताकत बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि बिहार भी देश के साथ विकास की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रामकृपाल यादव ने अपने संबोधन में कहा कि 2005 के बाद बिहार में सड़क, बिजली, पुल-पुलिया सहित अद्भुत विकास हुआ है, और यह काम इतनी तेजी से हुआ कि विपक्ष को अंदाजा भी नहीं हुआ।
क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री सिद्धार्थ सौरभ ने कहा कि बिक्रम विधानसभा में उन्होंने विकास को प्राथमिकता दी है। जनता के सुख-दुख में वे हर समय खड़े रहते हैं और विकास कार्यों को निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं।
पूर्व प्रत्याशी श्री अतुल कुमार ने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि विपक्ष प्रधानमंत्री श्री मोदी की मां का अपमान कर रहा है, जिसका जवाब जनता वोट से देगी और बिक्रम विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाएगी।
इस अवसर पर जदयू सांसद श्री दिलकेश्वर कामत, जदयू प्रदेश प्रवक्ता श्री नीरज कुमार, पूर्व विधायक श्री राम जन्म शर्मा, जिला प्रभारी श्री संजीव यादव, श्री वीरेन्द्र सिंह, चंदन यादव, बाल्मिकी सिंह, धमेन्द्र कुमार, तेज नारायण शर्मा, पंकज सिंह, सुब्रत वासुदेव, अविनाश कुमार उपाध्याय, अभिषेक रंजन मोन्टी, किरण कुमारी, सुरेश वर्मा, सुजीत सिंह, अनिल वर्मा, मिथलेश सिंह, नन्द किशोर शर्मा, नुपुर शर्मा, संगीता कुमारी, सरबजीत कुमार एवं नौबतपुर मंडल अध्यक्ष सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सम्मेलन के दौरान कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह बन रहा ।
NDA नेताओं ने आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर जनता तक सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने का आह्वान किया ।




