धनरूआ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 35 बोतल विदेशी शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
संवाददाता : [सच तक पब्लिक न्यूज़ रंजीत प्रजापति]
संपर्क सूत्र:-8780914917
मसौढ़ी। शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के तहत धनरूआ पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 35 बोतल अंग्रेजी शराब और ₹1600 नगद के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह छापेमारी थाना क्षेत्र के चकजीरा गांव के समीप की गई।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चकजीरा गांव में कुछ लोग शराब का अवैध कारोबार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही धनरूआ थाना प्रभारी एसएचओ आलोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान छिपाकर रखी गई 26.250 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
लालू कुमार, पिता प्रमोद प्रसाद
सतीश कुमार, पिता शैलेश प्रसाद
(दोनों निवासी : ग्राम चकजीरा, थाना धनरूआ, जिला पटना के रूप में हुई है
धनरूआ थाना प्रभारी आलोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से कुल 35 बोतल अंग्रेजी शराब और नगद ₹1600 बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून के उल्लंघन में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
इस कार्रवाई में पुलिस पदाधिकारी पु०अ०नि० आलोक कुमार एवं थाना टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों पर बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

