रानीतालाब पुलिस की कार्रवाई, गैस सिलेंडर चोरी कांड का खुलासा – दो गिरफ्तार, पांच सिलेंडर बरामद

 SACH TAK PUBLIC NEWS
0


 रानीतालाब पुलिस की बड़ी सफलता, गैस सिलेंडर चोरी कांड का खुलासा – दो आरोपी गिरफ्तार, पांच सिलेंडर बरामद

संवाददाता :-सच तक पब्लिक न्यूज़रं जीत प्रजापति

संपर्क सूत्र :-8780914917

पटना। रानीतालाब थाना क्षेत्र में पांच गैस सिलेंडर चोरी कांड का पुलिस ने किया खुलासा। थाना अध्यक्ष बिट्टू कुमार के नेतृत्व में की गई त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने चोरी कि गए सभी पांच गैस सिलेंडर बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 4 सितंबर 2025 को रानीतालाब थाना अंतर्गत ग्राम कनपा पुल स्थित एक दुकान से पांच गैस सिलेंडरों की चोरी हुई थी। इस संदर्भ में थाना कांड संख्या 339/25 धारा 304(1)/303(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई थी।

दिनांक 20 सितंबर 2025 को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चोरी किए गए सिलेंडर कनपा पुल बाजार निवासी रोशन कुमार (पिता – शैलेश कुमार, ग्राम परियावां टोला, थाना बिक्रम, जिला पटना, वर्तमान पता – रघुनाथपुर कनपा पुल बाजार दुर्गा स्थान, थाना रानीतालाब) ने अपने घर में छुपाकर रखा है।

नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिम के निर्देश पर थाना अध्यक्ष बिट्टू कुमार के नेतृत्व में DIU पालीगंज टीम के सहयोग से रोशन कुमार के घर पर छापेमारी की गई। पूछताछ के दौरान रोशन कुमार ने स्वीकार किया कि चोरी किए गए गैस सिलेंडर उसने बिक्रम थाना अंतर्गत वजीरपुर मोड़ स्थित अविनाश कुमार की दुकान पर बेच दिया है।

रोशन कुमार की निशानदेही पर पुलिस टीम ने वजीरपुर मोड़ स्थित अविनाश कुमार की दुकान पर छापेमारी कर पांचों गैस सिलेंडर बरामद किए। मौके से रोशन कुमार और अविनाश कुमार दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में पु०अ०नि० सह थाना अध्यक्ष बिट्टू कुमार, परि०पु०अ०नि० मिथिलेश कुमार, सशस्त्र बल रानीतालाब थाना एवं DIU टीम पालीगंज शामिल रहे।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र में अपराध नियंत्रण हेतु विशेष अभियान जारी रहेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top