राजा पंडित ने किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान, बोले – "पालीगंज का बेटा हूं, विकास ही मेरा संकल्प
पत्रकार:-सच तक पब्लिक न्यूज़ रंजीत प्रजापति
संपर्क सूत्र:-8780914917
पालीगंज। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पालीगंज की सियासत में नया मोड़ आ गया है। पालीगंज के जितेंद्र कुमार उर्फ राजा पंडित ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अब तक पालीगंज की जनता को केवल ठगने का काम हुआ है। जो भी विधायक बने, उन्होंने वादे किए लेकिन भूल गए। नतीजतन, पालीगंज विकास की दौड़ में पीछे रह गया।
राजा पंडित ने जनता से वादा किया कि अगर उन्हें अवसर मिलता है तो वह पालीगंज को विकास की नई राह पर ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि सबसे पहले जाम की समस्या का समाधान कराया जाएगा। थाना रोड पर आए दिन लगने वाले जाम से न केवल आम लोग बल्कि प्रशासन भी परेशान रहता है। इसके स्थायी समाधान के लिए विशेष योजना बनाई जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि पालीगंज में ऑटो और बस स्टैंड को डिजिटल बनाया जाएगा, ताकि यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिल सकें। वहीं, बेटियों की शादी को लेकर उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि "हर एक घर में एक बेटी को शादी में सरकार की ओर से एक लाख रुपया की आर्थिक मदद दी जाएगी।"
राजा पंडित ने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि पालीगंज के दलित और महादलित बच्चों के लिए विशेष अभियान चलाकर साक्षरता दर को बढ़ाया जाएगा। साथ ही, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर तैयार किए जाएंगे और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया जाएगा।
किसानों की समस्या पर उन्होंने कहा कि पालीगंज की कृषि व्यवस्था पानी की कमी से प्रभावित है। इस कमी को दूर करने के लिए नहरों के माध्यम से सिंचाई की व्यवस्था कराई जाएगी।
राजा पंडित ने खुद को पालीगंज का बेटा बताते हुए कहा – "मैं हर वक्त जनता के बीच रहता हूं और जनता के साथ ही रहूंगा। मेरा उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ पालीगंज का विकास है।" इस तरह पालीगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनावी मुकाबला अब और दिलचस्प होता जा रहा है .

