धनरूआ को मिली दो नई ओपी की सौगात, अपराध नियंत्रण की उम्मीद बढ़ी
मसौढ़ी। धनरूआ थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग ने सोमवार को दो नए ओपी (आउट पोस्ट) की सौगात दी। इनमें नदवां ओपी और बहरामपुर ओपी शामिल हैं। पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा, सिटी पूर्वी एसपी परिचय कुमार और एएसपी कोमल मीणा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर दोनों ओपी का उद्घाटन किया।
नदवां ओपी की कमान अंकित कुमार को सौंपी गई है, जबकि बहरामपुर ओपी की जिम्मेदारी राहुल कुमार संभालेंगे।
नदवां में कृषि भवन के पास पुलिस चौकी की शुरुआत की गई है। इस ओपी से फिलहाल नदवां, पथरहट और बौरही पंचायत के तकरीबन 30 से 40 हजार की आबादी को सीधा लाभ मिलेगा।
नदवां पंचायत के मुखिया शंकर कुमार सिंह ने उद्घाटन समारोह में कहा— “नदवां में पुलिस चौकी खुलने से निश्चित तौर पर अपराध पर अंकुश लगेगा। हम इसके लिए पुलिस विभाग और सरकार के आभारी हैं।”
इसी तरह बहरामपुर पंचायत में भी कृषि भवन परिसर में ओपी का उद्घाटन किया गया। इस ओपी से बहरामपुर, विजयपुरा और छाती पंचायत के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।
बहरामपुर पंचायत के मुखिया गुड्डू कुमार ने कहा कि पंचायत मुख्यालय से यह क्षेत्र काफी दूर था, जिससे अपराध की संभावना अधिक रहती थी। अब पुलिस चौकी खुल जाने से अपराधियों पर नकेल कसी जा सकेगी।
इस अवसर पर डीएसपी कन्हैया कुमार, मुखिया शंकर कुमार सिंह, सरपंच क्रांति कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य चंदन कुमार, पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र कुमार, धनरूआ थानाध्यक्ष आलोक कुमार और केवड़ा थानाध्यक्ष संतोष कुमार मौजूद रहे।
नई ओपी के शुरू होने से स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना जगी है और ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में क्षेत्र में अपराध की घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आएगी।

