कुसुमराज इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी में विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर प्रतियोगिताएं, फार्मेसी के विकास पर हुई चर्चा
बिक्रम |संवाददाता:-सच तक पब्लिक न्यूज़ रंजीत प्रजापति
संपर्क सूत्र:- 8780914917
मोरियावां स्थित कुसुमराज इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी में गुरुवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज निदेशक डॉ. अमरेंद्र कुमार अमरेश, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. दयानन्द शर्मा और चंदन कुमार सहित अन्य गणमान्य लोगों ने मां सरस्वती की प्रतिमा और फार्मासिस्ट के जनक महेश लाल सराफ के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया।
इस अवसर पर निदेशक डॉ. अमरेंद्र कुमार अमरेश ने बताया कि वर्ष 2009 में महेश लाल सराफ ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस की शुरुआत की थी। उन्होंने फार्मासिस्ट की अहम भूमिका, समाज और स्वास्थ्य सेवाओं में उनके योगदान पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान भाषण, पोस्टर और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्रों ने रचनात्मकता और नवाचार का प्रदर्शन करते हुए स्वास्थ्य एवं फार्मेसी से जुड़ी जानकारी को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मेडिकल साइंस और मानव शरीर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को सरल रूप में प्रस्तुत कर दर्शकों को जागरूक किया गया।
छात्रों ने इंस्टिट्यूट परिसर में विभिन्न स्थानों पर आकर्षक फार्मेसी संबंधी डिज़ाइन और प्रतिमाएं तैयार कीं, जिनके माध्यम से फार्मेसी के महत्व और विकास पर विशेष जानकारी दी गई। यह प्रयास छात्रों के मनोबल को बढ़ाने और उनके शैक्षणिक दृष्टिकोण को सशक्त बनाने वाला रहा।
कार्यक्रम में कॉलेज के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और कर्मचारियों की सक्रिय उपस्थिति रही। अंत में विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों की सराहना की गई।



