पालीगंज से संवाददाता — सच तक पब्लिक न्यूज़ रंजीत प्रजापति
पालीगंज विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी सुनील कुमार यादव ने शुक्रवार को दुल्हिन बाजार स्थित अपने चुनावी कार्यालय का रीवन काटकर भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता, समर्थक और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
उद्घाटन समारोह के साथ ही सुनील कुमार यादव ने “युवा सम्मान कार्यक्रम” का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं एवं उनके समर्थकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में युवाओं में खासा उत्साह देखा गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनडीए प्रत्याशी सुनील कुमार यादव ने कहा —
“यह सम्मान केवल आज के लिए नहीं है। यदि पालीगंज की जनता मुझे विधानसभा भेजने का काम करती है, तो यह सम्मान मैं जीवनभर इस क्षेत्र की जनता को देता रहूंगा। जनता का आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है।” उन्होंने आगे कहा कि आने वाला चुनाव पालीगंज के सम्मान, विकास और युवाओं के उज्जवल भविष्य का चुनाव है। इस मौके पर उन्होंने मौजूदा विधायक संदीप सौरभ पर तीखा हमला बोलते हुए कहा संदीप सौरभ विधायक जी टैक्स टाइगर के नाम से प्रसिद्ध हैं। जनता अब सब कुछ समझ चुकी है और इस बार उन्हें सबक सिखाने का काम करेगी।” कार्यक्रम के दौरान मंच पर एनडीए के कई प्रमुख नेता, कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह के बाद सुनील कुमार यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विकास एवं सुशासन के संकल्प के साथ आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति पर चर्चा की।कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पूरे आयोजन में अनुशासन और उत्साह का माहौल देखने को मिला।

