चुनाव प्रचार से लौट रहीं राजद प्रत्याशी रेखा देवी ने दिखाई मानवता — सड़क हादसे में घायलों को स्वयं पहुँचाया अस्पताल
संवाददाता: रंजीत प्रजापति
स्थान: मसौढ़ी, पटना
सोमवार की संध्या मसौढ़ी अनुमंडल क्षेत्र के भैंसवा के आसपास एक सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक सवार थे और किसी वाहन से टकराने के बाद बुरी तरह जख्मी हो गए।
इसी दौरान राजद प्रत्याशी श्रीमती रेखा देवी चुनाव प्रचार कार्यक्रम से लौट रही थीं। उनके साथ विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र मुखिया भी मौजूद थे। जैसे ही उनकी नजर सड़क किनारे पड़े घायल युवकों पर पड़ी, उन्होंने बिना विलंब किए गाड़ी रुकवाई और तुरंत मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया।
रेखा देवी ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए तत्काल अपने वाहन से ही घायलों को अनुमंडल अस्पताल मसौढ़ी पहुँचवाया। वहां उन्होंने खुद उपस्थित रहकर ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों से घायलों के इलाज की व्यवस्था करवाई।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, दोनों युवकों का इलाज फिलहाल अनुमंडल अस्पताल मसौढ़ी में चल रहा है, और चिकित्सकों ने उनकी स्थिति स्थिर बताई है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग रेखा देवी के इस मानवीय कदम की सराहना करने लगे। लोगों ने कहा कि “रेखा देवी ने साबित किया कि राजनीति सिर्फ सत्ता पाने का माध्यम नहीं, बल्कि सेवा और संवेदना का प्रतीक भी हो सकती है।”
घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने राजद प्रत्याशी की त्वरित मदद की सराहना की और कहा कि ऐसे ही संवेदनशील नेता समाज के लिए प्रेरणा हैं। वहीं राजद समर्थकों ने भी सोशल मीडिया पर रेखा देवी के इस कार्य की जमकर प्रशंसा की।

