पालीगंज में मनोज तिवारी ने एनडीए प्रत्याशी सुनील कुमार यादव के लिए मांगा वोट, पहनाई विजय की माला

 SACH TAK PUBLIC NEWS
0


 पालीगंज में एनडीए प्रत्याशी सुनील कुमार यादव के समर्थन में पहुंचे सांसद मनोज तिवारी, कहा – बिहार का विकास सिर्फ एनडीए सरकार में हुआ है

रिपोर्ट – सच तक पब्लिक न्यूज़ रंजीत प्रजापति

पालीगंज, शुक्रवार। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पालीगंज में शुक्रवार को आयोजित एनडीए की चुनावी सभा में सांसद सह भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी ने एनडीए उम्मीदवार सुनील कुमार यादव के पक्ष में वोट मांगा। मौके पर उन्होंने सुनील कुमार यादव को विजय की माला पहनाकर जीत का आशीर्वाद दिया।

कार्यक्रम में मंच साझा करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि “बिहार का विकास केवल एनडीए की सरकार में हुआ है और आगे भी एनडीए ही बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।” उन्होंने लोगों से अपील की कि वे आगामी 6 नवम्बर को होने वाले मतदान में हेलीकॉप्टर चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर एनडीए प्रत्याशी सुनील कुमार यादव को भारी मतों से विजयी बनाएं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। एनडीए सरकार ने गरीबों, किसानों और युवाओं के हित में कई योजनाएं चलाई हैं, जिसका लाभ आज हर वर्ग को मिल रहा है।

सभा में भारी जनसमूह की मौजूदगी रही। मौके पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, बिहार सरकार के मंत्री जनक राम, जमुई सांसद अरुण भारती, पूर्व विधायक उषा विद्यार्थी, भाजपा नेता अशोक वर्मा और पंकज शर्मा सहित कई एनडीए नेता उपस्थित थे।

नेताओं ने संयुक्त रूप से जनता से अपील की कि वे पालीगंज विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी सुनील कुमार यादव को विजयी बनाकर मजबूत सरकार बनाने में सहयोग करें। सभा स्थल पर “जय एनडीए – जय बिहार” के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा।

मौके पर एनडीए कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह देखने को मिला। वहीं, सांसद मनोज तिवारी के आगमन पर युवाओं में जबरदस्त जोश देखने को मिला।

मुख्य आकर्षण:

सांसद मनोज तिवारी ने सुनील कुमार यादव को विजय माला पहनाई।

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और जनक राम ने भी की सभा को संबोधित।

भीड़ देखकर उत्साहित हुए एनडीए नेता बोले — “पालीगंज में लहर है, अबकी बार एनडीए सरकार।”

मतदान तिथि: 6 नवम्बर 2025

 पालीगंज विधानसभा क्षेत्र संख्या: 190

 प्रत्याशी: सुनील कुमार यादव (लोजपा-आर), चुनाव चिन्ह – हेलीकॉप्टर



Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top