कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह जीत बिक्रम की जनता के भरोसे, विकास के विजन और सिद्धार्थ सौरभ द्वारा गरीबों एवं आम जनों के लिए किए गए कार्यों की जीत है। विधायक सिद्धार्थ सौरभ द्वारा बिक्रम ट्रॉमा सेंटर निर्माण, मूलभूत सुविधाओं में सुधार, और "नया बिक्रम" बनाने की दिशा में किए गए प्रयासों ने जनता को प्रभावित किया, जिसके परिणामस्वरूप विधानसभा क्षेत्र ने उन्हें प्रचंड बहुमत से जीत का जनादेश दिया।
जश्न के दौरान अनेक भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से बिक्रम विधानसभा संयोजक निरज कुमार, पूर्व महामंत्री निरज तिवारी, भाजपा नेता एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अजय तिवारी, सूर्य नारायण सिन्हा, सतीश पासवान, धनंजय सिंह, रामाराव, छोटे सिंह, असपूरा के विटेश्वर पंडित, पंकज कुमार, समाजसेवी रवि जी, मुकेश सिंह, बबलू सिंह समेत अनेक कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर विधायक सिद्धार्थ सौरभ को विजय की शुभकामनाएँ दीं।
प्रदेश में एन॰डी॰ए॰ की अत्यधिक बहुमत से बन रही सरकार को लेकर कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। सभी ने एक स्वर में कहा कि यह जीत विकास, सुशासन और जनविश्वास की जीत है, जो आने वाले समय में बिक्रम विधानसभा के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी।

