पटना बाढ़ में दिव्यांग किसानों को मिला खेती का नया हौसला — जैविक खेती से मधुमक्खी पालन तक विशेष प्रशिक्षण

 SACH TAK PUBLIC NEWS
0


 📰 पटना बाढ़ कृषि विज्ञान केंद्र में दिव्यांग किसानों का विशेष कृषि प्रशिक्षण

📍 पटना (बाढ़) |

 संवाददाता:-सच तक पब्लिक न्यूज़ रंजीत प्रजापति

Contact number:-8780914917

YouTube link:-https://www.youtube.com/@sachtakpublicnews1992

पटना बाढ़ कृषि विज्ञान केंद्र के विशेष सहयोग से, एसबीआई फाउंडेशन एवं एक्शनएड एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में विकलांग कृषकों की आजीविका सशक्तिकरण हेतु एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य दिव्यांग किसानों को कृषि उत्पादकता के विभिन्न आयामों से परिचित कराकर उन्हें आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सक्षम बनाना था।


इस कार्यक्रम में पटना ज़िले के दो प्रखंडों से आए 40 दिव्यांग किसानों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में जैविक खेती, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, फसलों में कीट एवं रोग प्रबंधन, तथा सरकारी किसान हितैषी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।


🔹 दीप प्रज्वलन से हुई शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। स्वावलंबन परियोजना की जिला समन्वयक कुमारी वैष्णवी ने विषय प्रवेश करते हुए किसानों को प्रेरित किया कि खेती को मुख्य आजीविका बनाकर और छोटे-छोटे स्वरोजगार अपनाकर आमदनी बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने सब्ज़ी उत्पादन, मशरूम की खेती, मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन और वर्मी कम्पोस्ट जैसी गतिविधियों को घर और खेत के पास आसानी से करने के तरीके बताए, जिससे नियमित आय के साथ आत्मनिर्भरता भी हासिल की जा सकती है।


🔹 विशेषज्ञों ने दी तकनीकी जानकारी

जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री राजीव कुमार ने जैविक खेती के लाभ, मधुमक्खी पालन में देखभाल, मशरूम उत्पादन की वैज्ञानिक विधियाँ, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण प्रक्रिया, और फसल संरक्षण के उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

ममता कुमारी ने किसानों को प्रशिक्षण में सीखी गई तकनीकों को घर और खेत में लागू कर स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया।


🔹 अतिथियों की सराहना

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिक्रम प्रखंड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री पंकज कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी श्री सूर्य शेखर शर्मा, पार्वती हाई स्कूल के प्राचार्य श्री मनोज कुमार, तथा प्रखंड कृषि विकास समन्वयक श्री प्रफुल कुमार मौजूद रहे। सभी ने दिव्यांग किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की इस पहल की सराहना की।


🔹 सफल आयोजन में टीम की भूमिका

सामुदायिक उत्प्रेरक अरुण कुमार एवं खुशबू कुमारी ने प्रतिभागियों के चयन से लेकर प्रशिक्षण की तैयारी और आयोजन तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अंत में कृष्ण कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन देकर कार्यक्रम का समापन किया /



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top